औरंगाबाद नगर थाना के सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप मंगलवार को बाइक बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार 50 वर्षीय अधेड़ घायल हो गए।
जिन्हे उनके साथ रहे पुत्र के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल अधेड़ की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव निवासी बैजनाथ साव के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि बैजनाथ साव सिन्हा कॉलेज में बाइक से अपने बेटे के साथ किसी काम को लेकर आए हुए थे। परंतु कॉलेज के बंद हो जाने के बाद वापस गांव की तरफ लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।