श्रम कल्याण दिवस सह एक दिवसीय जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में बुधवार  को राजकीय महिला ITI, रभान बिगहा, करहारा मोड, औरंगाबाद के सभागार में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रम कल्याण दिवस सह एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयाI

- Advertisement -
Ad image

जिले के प्रत्येक पंचायत से एक-एक श्रमिक इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर सह कार्यशाला में उपस्थित हुए तथा श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गईI उपस्थित श्रमिकों को शिविर में बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 03 मृतक श्रमिक के आश्रितों को रु. 30000 की डमी चेक प्रदान की गईI बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना अंतर्गत मृत प्रवासी श्रमिक के उनके आश्रित को लाभ मिलने की जानकारी प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिकों को विवाह सहायता, मृत्यु लाभ, नकद पुरस्कार, साइकिल अनुदान एवं श्रमिकों को पितृत्व लाभ मिलने की जानकारी प्रदान किया गयाI साथ ही ITI प्रिंसिपल के द्वारा ITI प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी गईI

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक औरंगाबाद, महिला ITI के प्रिंसिपल एवं सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page