शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज 1.7 लीटर देशी व 119.88 लीटर विदेशी शराब जप्त

2 Min Read
- विज्ञापन-

झारखंड से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में रखी जा रही है कड़ी निगरानी वाहनों की हो रही है जांच 

- Advertisement -
Ad image

राजेश मिश्रा

औरंगाबाद।होली मद्देनज़र शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में कार्रवाई तेज कर दी गई है झारखंड से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा सघन वाहनों की जांच की जा रही है ग़ौरतलब हो की क्योंकि इस दौरान शराब तस्कर सीमावर्ती राज्यों से अवैध शराब का भंडारण कर उच्च दामों में बेचना चाहते हैं जो कि बिहार राज्य में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंध है पुलिस के द्वारा लगातार इसे हर हाल में सफल बनाने को लेकर लगातार

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कार्रवाई जारी है इसी क्रम में पुलिस ने 1.7 लीटर देशी महुआ शराब एवं 119.88 लीटर विदेशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में- दाउदनगर थाना काण्ड सं0-164/25, दि0-07.03.2025 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद

(संशोधित) अधि0-2018 में अभियुक्त गुडू प्रसाद बहेलीया पिता कृष्णा बहेलीया सिनेमा घर अफिम कोठी थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद को देशी शराब-1.7 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया। अम्बा थाना काण्ड सं0-43/25, दि0-07.03.2025 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में अभियुक्त विदेशी शराब-119.88 ली0 एवं 01बाइक को पुलिस ने बरामद किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page