घात लगाकर मारी गोली,फिर मरा समझ कर घर में किया बंद,युवक ने बंद कमरे से छोटे भाई को दी सूचना,इलाज के दौरान हुई मौत

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।कुटुंबा थाना क्षेत्र के लोहरचक गांव से एक बेहद ही मर्माहत खबर सामने आई है जहां के युवक को मामूली विवाद में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई।जिस वक्त वह घर से एक दोस्त के बारात में जाने के लिए निकला था।मृतक युवक की पहचान गांव के ही केदार यादव के पुत्र डब्लू कुमार के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

मौत के पूर्व डब्लू ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है और बताया कि वह घर से बुधवार की शाम को कुटुंबा थाना क्षेत्र के देवरिया से अपने एक दोस्त के बारात जाने के लिए निकला था।इसी दौरान सोनबरसा गांव के पास उसे टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी दीपक सिंह एवं महुआ धाम निवासी धनंजय ने पुराने विवाद को लेकर शरीर के अलग अलग हिस्से में गोली मार दी और मरा समझ कर एक कमरे में बंद कर दिया।

किसी तरह डब्लू ने मोबाइल से अपने छोटे भाई राकेश को अपने साथ घटी घटना की पूरी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही राकेश ने इसकी सूचना नबीनगर पुलिस को दी और पुलिस की मदद से डब्लू को धनंजय सिंह के बहन के ससुराल एवं दीपक की मौसी के घर से बरामद किया गया।पुलिस ने अविलंब डब्लू को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा लाया।मगर यहां से उसे इलाज के लिए गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल भेजा गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया।लेकिन मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड दिया।शव को लेकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे।कुटुंबा पुलिस ने बताया कि दस दिन पूर्व ही डब्लू की झड़प महुआ धाम में धनंजय सिंह के साथ हुई थी।क्योंकि धनंजय वहां दबंगई करता था और दीपक उसका रिश्तेदार होने के कारण उसका साथ देता था।

इसी का विरोध डब्लू के द्वारा किया गया था।यह मामला कुटुंबा थाना में भी दर्ज है। डब्लू के बारात जाने की सूचना दीपक को मिली और उसने प्लान बनाकर दीपक को 4 गोली मारी दी और उसे अपने मौसी के घर में छिपा दिया था।फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात करते हुए एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।संवाद प्रेषण तक इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page