औरंगाबाद।बिहार लोक सेवा आयोग पटना के विज्ञापन संख्या 26/ 2023 प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के मिलान/जांच दस्तावेज सत्यापन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय औरंगाबाद के ज्ञापांक 1320 दिनांक 26/10/2023 के द्वारा गठित जांच समिति के द्वारा जांच के क्रम में 22 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र/दस्तावेज विज्ञापन के आलोक में उक्त पद के लिए आयोग्य पाए गए।
जिसके फलस्वरुप 22 अभ्यर्थियों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र रोक दी गई है। इनमें कक्षा एक से कक्षा 5 तक के अभ्यर्थी अनिल रजक, मंजू कुमारी, पुष्पांजलि सिंहा, सोनम कुमारी, शिवकुमार, फैयाज आलम, विकास कुमार, नागवंती कुमारी, अभिषेक कुमार, कक्षा 9 से 10 तक के अभ्यर्थी मुकेश कुमार, आशीष रंजन कुमार, दीपक कुमार, दीपशिखा, महेश कुमार, सतीश कुमार, कक्षा 11 से 12 तक के अभ्यर्थी भुवनेश्वरी कुमारी, विकास कुमार मालाकार, आशुतोष कुमार सिंहा, राजीव कुमार रंजन, कुमारी नूतन बाला, सौरभ कुमार, अमृता कुमारी शामिल है।
इन अभ्यर्थियों में कुछ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है। कुछ का डीएलएड प्रमाण पत्र नहीं है। कुछ ने विषय से संबंधित STET परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है। कुछ का विज्ञप्ति के अनुसार विषय संयोजन नहीं है।