शहर के वार्ड नंबर दस स्थित कब्रिस्तान में गोकशी के अवशेष के दुर्गंध से परेशान है वार्ड 10 एवं 11 के लोग,एसपी से की शिकायत

2 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

 

औरंगाबाद।शहर के वार्ड 10 स्थित कब्रिस्तान में गो मांस के अवशेष को फेकने से वार्ड 10 एवं 11 के लोग इन दिनों बेहद परेशान है और अपनी इस परेशानी को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एसपी से मिलकर एक आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है। एसपी से मिलकर शिकायत करने वाले सुनील कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह एवं कुमार मनोज ने बताया कि कुरैशी मोहल्ला के कसाई लोग अपने-अपने घर में अवैध तरीके से गोकशी का कार्य कर रहे हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इतना ही नहीं उसके अवशेष को वार्ड नंबर 10 के कब्रिस्तान में फेंक रहे हैं। अवशेष के फेके जाने से उससे निकलने वाले दुर्गंध से वार्ड दस एवं वार्ड 11 के लोग परेशान है और बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। इस धंधे से जुड़े लोगों के द्वारा गो मांस के अवशेष को छिपाने के लिए 15 जून की रात्रि में जेसीबी के द्वारा गड्ढा खोदा गया है। लेकिन फिर भी उसके दुर्गंध की वजह से जीना मुहाल हो रहा है।

अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगी तो महामारी फैलने की संभावना भी प्रबल हो रही है। बताया कि पूर्व में भी जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन को आवेदन दिया गया था परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से इन लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है और गैरकानूनी तरीके से मांस का बिक्री किया जा रहा है।

जिससे समाज में रोष है और कभी भी शहर की शांति भंग होने की स्थिति बन सकती है। ऐसी स्थिति में इस पर यथाशीघ्र कार्रवाई किया जाए और कब्रिस्तान से सेट वार्ड 10 एवं 11 के लोगों को राहत प्रदान किया जाय। उन्होंने बताया कि एसपी से अविलंब उक्त स्थल पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाय जिससे अवैध तरीके से पनप रहे इस धंधे पर विराम लग सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page