औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 5 स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के बगल में धनंजय सिंह के मकान में शुक्रवार के दिन दहाड़े घर में घुसकर एक चोर द्वारा लाखो रुपए के जेवरों की चोरी कर ली गई और चोरी के बाद उक्त चोर आराम से ट्रॉली बैग लेकर चलता बना।
चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद उसकी भागने वाली तस्वीर मुहल्ले के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और उसी फुटेज को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत कर कारवाई के लिए नगर थाना में आवेदन दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मकान में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक कर्मी रहते हैं और उनके ऑफिस जाने के बाद उनकी पत्नी बच्चे के साथ छूट पर कपड़ा पसारने गई थी और जब नीचे आई तो देखा आलमीरा का लॉकर टूटा हुआ है और उसमे रखे सभी जेवर और कुछ नगद गायब है।
महिला के हल्ला मचाने के बाद आस पास के लोग जुटे और पुलिस को बुलाकर इसकी जानकारी दी।नगर थानाध्यक्ष पी के सैनी ने बताया।जानकारी मिलते ही कारवाई में पुलिस जुट गई है।