औरंगाबाद।शहर के शाहपुर मुहल्ले से शनिवार के अपराह्न एक बजे से गायब हुई 7 वर्षीय बच्ची को जानकारी मिलने के दो घंटे के अंदर पुलिस ने ढूंढ निकाला और परिजनों के हवाले किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गायब हुई बच्ची गया की रहने वाली थी और वह यहां अपने मामा के घर आई थी।
और अचानक खेलते खेलते एक बजे गायब हो गई।बच्ची के गायब होते ही घर में हड़कंप मच गया और उसकी खोजबीन की जाने लगी।जब काफी खोजबीन के बाद भी उसका नही पता चला तो सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल की गई और साढ़े तीन बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई।नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि जानकारी मिलते ही शाहपुर में गस्ती लगाई गई और लोगों से बच्ची की तस्वीर दिखा दिखाकर पूछताछ की जाने लगी।
पुलिस द्वारा भी बच्ची की तस्वीर को सभी जगह शेयर किया गया।पुलिस की गस्ती होते ही मुहल्ले में सभी चौकस हो गए।तभी पुलिस को इसकी सूचना प्राप्त हुई कि वह घर से थोड़ी दूर किसी घर में खेल रही है।सूचना मिलते ही उसे बरामद कर परिजनों को सौप दिया गया।