औरंगाबाद।शहर के पुरानी गैस एजेंसी रोड में अनियंत्रित हुई कार ने एक दुकान में टक्कर मार दी। जिससे दुकान की कई सामग्रियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में दुकान संचालक छोटू कुमार ने शनिवार को नगर थाने में आवेदन देकर कार चालक को नामजद अभियुक्त बनाया है।
अपने आवेदन में छोटू कुमार ने जिक्र किया है कि शुक्रवार की रात्रि नौ बजे के करीब कार चालक जो शहर के रामडीहा का रहने वाला है ने नशे की हालत में दुकान में टक्कर मारी है।
इस टक्कर के दौरान वहां मौजूद कई ग्राहक बाल बाल बच गए लेकिन इस हादसे में स्थानीय स्कूल के एक बच्चे की पैर टूट गई है। इस संबंध में शाम साढ़े छह बजे नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।