औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में शादी समारोह में आई तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हवस के दरिंदे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से पीड़ित के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए नगर थाने की पुलिस ने एसपी के निर्देशन में गठित टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है
और उसे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में रविवार को प्रस्तुत कर दिया है। पकड़ा गया आरोपी बारूण थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी 26 वर्षीय सुनिल कुमार चंद्रवंशी है। रविवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी टीम के लीडर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – वन संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में नगर थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह एवं सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने बताया कि यह घटना मनवाता को शर्मशार करने वाली हैं। इस कांड का त्वरित निष्पादन कर स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा तथा घटना में संलिप्त अभियुक्त को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा। पूछ-ताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपराध
स्वीकार किया है। पीड़ित मासूम का मेडिकल जांच कराकर परिजनोंको सौप दिया गया है।उन्होंने बताया कि टीम में पुलिस अवर निरीक्षक निशा कुमारी, प्रदीप कुमार, अनीत कुमार एवं पुलिस सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण वल्लभ सिंह सहित अन्य शामिल थे।