औरंगाबाद।शहर के डीआरसीसी समीप स्थित सिंचाई कॉलोनी मोड़ पर शुक्रवार की शाम सात बजे अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में गांधीनगर मुहल्ला निवासी इलायची देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसी गांव निवासी योगेंद्र कुमार एवं एक अन्य शामिल है.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल महिला के परिजनों ने बताया कि वह घर से पैदल बाजार करने गयी थी. वापस लौटने के दौरान बाइक की चपेट में आने से घायल हो गयी.
इधर घायल योगेंद्र के परिजनों ने बताया कि वह बाइक से बाजार होते हुए घर जा रहा था. इसी दौरान दुर्घटना में घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया.