मंगलवार 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा औरंगाबाद में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन का पूरा महकमा जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री के इस यात्रा में कही कोई चूक न हो जाए इसके लिए जिलाधिकारी के साथ साथ सभी पदाधिकारी भागीरथी प्रयास में लगे हुए है।
ऐसे में शहर के अनुग्रह मध्य विद्यालय की छात्राएं भी काफी उत्साहित है। और वे बिहार गीत की प्रस्तुति का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और गीत के हर बोल की बारीकियों को समझ रही हैं ताकि प्रस्तुति में चार चांद लग जाए। शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे मिली जानकारी के अनुसार आज विद्यालय की बच्चियों ने काफी मेहनत
किया है और बिहार गीत की प्रस्तुतीकरण को अभिनय के माध्यम से एक बेहतर आयाम दिया है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि ये बच्चियां मुख्यमंत्री के स्वागत में बिहार गीत को प्रस्तुत करेंगी। इसको लेकर विद्यालय की बच्चियां बेहद ही आह्लादित हैं।