शहर एनएच 19 स्थित के जे के मोटल सभागार में ट्रेड यूनियन सीमेंट एंड आयरन संगठन की हुई बैठक, सतीश अध्यक्ष तो पप्पू सिंह बने सचिव

2 Min Read
- विज्ञापन-

सीमेंट व्यवसायियों के सामने आ रही समस्याओं के निदान को लेकर शनिवार के अपराह्न चार बजे शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित जे के मोटल के सभागार में ट्रेड यूनियन सीमेंट एंड आयरन संगठन की एक आपात बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता सीमेंट एवं छड़ व्यवसाई राजीव शर्मा ने किया। बैठक में सीमेंट एवं छड़ व्यवसायियों के आर्थिक दोहन एवं अन्य कई सामयिक मामलों पर चर्चा की गई।

- Advertisement -
Ad image

बैठक में एकता ही बल है कि प्रासंगिकता पर जोर दिया गया और भविष्य में प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्तर से आने वाली चुनौतियों से सामना करने के लिए कमिटी गठन पर जोर दिया गया। सर्व सम्मति से सीमेंट व्यवसाई सतीश कुमार सिंह को अध्यक्ष,सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह सचिव,विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिलाई उपाध्यक्ष, विजय कुमार पांडेय उप सचिव तथा संजीव अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नई कमिटी के गठन की करतल ध्वनि से

स्वागत बैठक में शामिल शहर के व्यवसायियों ने की। सचिव पप्पू सिंह ने बताया कि जिला कमिटी के गठन के बाद प्रखंड स्तरीय कमिटी का भी गठन शीघ्र कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला कमिटी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को बैठक करेगी और कमिटी के कार्यों तथा समस्याओं पर चर्चा करेगी और उसके निराकरण का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि कमिटी आने वाले दिनों में सामाजिक कार्यों भी अपना भरपूर योगदान देगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने बताया कि नव गठित कमिटी की सूची शीघ्र ही वाणिज्य कर विभाग और जिला प्रशासन को सौंपेगी। उन्होंने जिलेखे समस्त सीमेंट और छड़ व्यवसायियों से संगठन के साथ जुड़ने की अपील की है।

Share this Article

You cannot copy content of this page