होली पर्व को शांति, सुरक्षित एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु औरंगाबाद पुलिस दृढ़ संकल्पित है। शनिवार को होली पर्व के मद्देनजर एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर
जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र के चौक-चौराहों, मस्जिदों, सड़कों, विद्यालयों, मंदिरों एवं गांवों की गलियों में सक्रियता के साथ तैनात और भ्रमणशील है
और जिलेवासियों से प्रेम, सौहार्द एवं उमंग से होली मनाने की अपील कर रही है। शाम चार बजे औरंगाबाद बिहार पुलिस पेज पर पुलिस प्रशासन द्वारा यह जानकारी साझा की गई है।