सीवी रमण टैलेंट सर्च परीक्षा में मिरेकल क्लासेज के पाँच छात्रों को निर्देशक द्वारा किया गया सम्मानित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।गोह प्रखंड मुख्यालय रिक्त मेरिकल क्लासेज के छात्र छाताओं ने प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में पूरे बिहार नाम रोशन किया है। मेरिकल क्लासेज के पाँच बच्चों ने पूरे औरंगाबाद में अत्वल ला कर बिहार को गौरवाणित किया?

- Advertisement -
Ad image

निदेशक :- मृत्युंजय कुमार, लालू कुमार, रंजन सर ओम सर नागेश कुमार (महेन्द्र) के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अंग वस्त. किताब एवं माला पहनाकर सम्मानित दिया गया।

सफलता अर्जित करने वाले छात्र- छात्राओं में तृतीय स्थान :- ओमकार दुबे , पिता संजय कुमार दुबे गोह , चतुर्थ स्थान:- सबा यासमीन ,पिता यसीमुदीन अंसारी मिरपुर, पाँचवाँ स्थान :- आस्था कुमारी ,पिता नवलकिशोर सिंह मुजहड़ा, और सुरभी कुमारी पिता संजय यादव ( बख्तियारपुर) में दसवाँ रैंक तथा इसी कोचिंग के तारिमया नासरिन ने अरवल जिले में 8वीं स्थान लाकर पूरे बिहार को गौरपात्ति किया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इधर मिरकेल क्लासेज के निर्देशक मृत्युंजय सर एवं रंजन कुमार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सफलता पर बधाई दी है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page