सीता थापा महोत्सव अब 16 एंव 17 मार्च को आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

सीता थापा की ऐतिहासिक गरिमा एवं धार्मिक महिमा पर बुकलेट किया जाएगा प्रकाशित

- Advertisement -
Ad image

सीता थापा महोत्सव को लेकर संरक्षक के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता युगल किशोर सिंह और गोकुल सिंह का हुआ चयन उक्त निर्णय सीता थापा महोत्सव आयोजन समिति की बैठक में लिया गया । बैठक काइजर स्कूल शिवगंज में अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की सीता थापा महोत्सव 2 एवं 3 मार्च को आयोजित किया जाना था ,परंतु 2 मार्च को प्रधानमंत्री भारत सरकार को औरंगाबाद आगमन और 8 एंव 9 को उमगा महोत्सव के आयोजन के कारण सीता थापा महोत्सव की तिथि बढ़ाकर 16 एवं 17 मार्च कर दिया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

दूसरे प्रस्ताव में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता युगल किशोर सिंह और गोकुल सिंह को महोत्सव के संरक्षक के रूप में चयनित किया गया ।नयी तिथि की सूचना संबंधित सभी लोगों को देने हेतु यथाशीघ्र बैनर लगाने एवं हैण्डबील वितरित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सीता थापा की ऐतिहासिक गरिमा एवं धार्मिक महिमा को उजागर करने हेतु एक बुकलेट निकालने का प्रस्ताव पारित किया गया।

महोत्सव आयोजन को लेकर आम जनों में भारी उत्साह है तथा महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों के प्रायोजक बनने की होड़ लगी है । जनभावना को देखते हुए महोत्सव भब्य, दिब्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु आयोजन समिति जी जान से लगी हुई है। बैठक में महारुद्र महादेव संकट मोचन मंदिर शिवगंज के सचिव गोकुल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता युगल सिंह, सचिव प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, काइजर स्कूल के निदेशक हरिद्वार सिंह, संयोजक संजय सिंह, सह सचिव ललन सिंह, उपाध्यक्ष अभय सिंह, कोषाध्यक्ष देवलाल प्रसाद विजय सिंह, शिक्षक और कलाकार मदन माइकल, आदि थे।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page