सीएम नीतीश कुमार के बयान से देश और पूरा विश्व हुआ शर्मसार , सांसद सुशील कुमार सिंह

4 Min Read
- विज्ञापन-

                         अनिल कुमार

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने महिलाओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सीएम ने नारी शक्ति का अपमान किया है। नीतीश कुमार के वक्तव्य से विश्व और देश में बिहार शर्मसार हुआ है। यह उक्त बातें सांसद ने गुरूवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि पहली बार जब इस खबर को सुना और पढ़ा तो बड़ा अजीबोगरीब लगा। विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है, उनके भाषण के दौरान इस्तेमाल की गई ऐसी अपमानजनक और घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है। अगर कोई नेता लोकतंत्र में इस तरह ऐसी खुलेआम टिप्पणियां कर सकता है, तो कोई केवल कल्पना ही कर सकता है कि उसके नेतृत्व में राज्य को कितनी भयावहता का सामना करना पड़ रहा होगा। इस संदर्भ में दुखद बात यह भी हैं कि जिस समय विधानसभा के पटल पर सीएम इस तरह का वक्तव्य दे रहे थे उस समय बिहार के डिप्टी सीएम सहित अन्य नेताओं ने सीएम को कुछ भी न कहने की जहमत उठाई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अब तक इंडिया गठबंधन के किसी भी पार्टी या नेता ने इस पर आपत्ति नहीं जताई। इस संदर्भ में जनता दल यूनाइटेड के महिला या पुरुष नेताओं ने किसी न किसी रूप में सीएम का बचाव किया है। सांसद ने कहा कि इस दौरान केवल एकमात्र राजद की बड़ी नेत्री व बिहार पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने यह बात जरूरी कहा कि सीएम के मुख से गलती से यह बात निकल गई होगी।

सीएम के कहने का जो आशय था। इस तरह के शब्द किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है। सांसद ने कहा कि हालांकि बाद में सीएम ने माफ़ी मांगी हैं लेकिन कुछ ऐसे गलतियां होती हैं जो अक्षम्य होती हैं। गलतियां मांगने से भी कोई फर्क नही पड़ता हैं। उनकी जो सोच और भावना हैं, उसके अनुरूप उन्होंने अपनी बाते कहीं हैं। इससे साफ जाहिर होता हैं कि सूबे के सीएम की सोच क्या हैं। इतनी अश्लील उनकी सोच हो सकती हैं, किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। हालांकि उनकी भूलने की बीमारी आए दिन सामने आ रही है। उनकी उल्लू- जुलूल हरकतें रोज मीडिया के माध्यम से लोग देख और सुन रहे हैं।

लेकिन इस तरह का वक्तव्य कहीं से उचित नहीं हैं। माफीनामा के दौरान उन्होंने थोथीं दलील दे रहे थे, उसमें मैं उनसे पूछना चाहता हूं, शिक्षा से अश्लीलता का क्या मतलब है। विधानसभा के अंदर नहीं बल्कि आम बोलचाल की भाषा में भी सभ्य समाज के लिए अश्लील बातों का कोई जगह नहीं है। विधानसभा के अंदर अक्षर सह बातें रिकॉर्ड होती , संभवतः सीएम द्वारा कहीं गई यह बातें रिकॉर्ड से बाहर निकाल दिया गया होगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनीता सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page