बिहार में प्रशासनिक सेवा से जुड़े 76 पदाधिकारियों का सोमवार को तबादला कर दिया गया है और उन्हे नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इसी तबादले के तहत औरंगाबाद के सदर एसडीएम श्री विजयंत का भी स्थांतरण कर दिया गया है।
सरकार के प्रशासनिक विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार श्री विजयंत को प्रोन्नति देते हुए अपर समाहर्ता के रैंक पर समाज कल्याण विभाग पटना का उप सचिव बनाया गया है। इनके जगह पर पलामू निवासी व गया में वरीय उप समाहर्ता रहे संतन कुमार सिंह को औरंगाबाद का सदर एसडीएम बनाया गया है।
यूपी के जौनपुर निवासी श्री विजयंत औरंगाबाद में ढाई वर्ष तक सेवा दी और अपनी व्यवहार कुशलता से सबके चहेते बने रहे। बेहतर प्रशासनिक सूझ बूझ से उन्होंने अनुमंडल की सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई।