अन्यत्र व्यवस्था के लिए अधिकारियों को किया गया सूचित
औरंगाबाद।पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से सदर अस्पताल परिसर स्थित प्रतिरक्षण कार्यालय एवं भंडारकक्ष जलमग्न हो चुका है और यहां रखे गए बच्चों के जीवन रक्षक टीके एवं वैक्सीन खराब होने के कगार पर है।
समस्त वैक्सीन को बचाने के लिए प्रतिरक्षण कार्यालय को अन्यत्र शिफ्ट करने या जल निकासी की व्यवस्था अविलंब करने के लिए प्रतिरक्षण कर्मियों ने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी है। कर्मियों ने बताया कि सारे वैक्सीन को खराब होने से बचाने के लिए उसे डीप फ्रीजर में रखे जाते हैं।
लेकिन जलमग्न होने के कारण करेंट से बचने के लिए बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। स्थिति यह है कि अब धीरे धीरे वैक्सीन खराब होने लगेंगे। जिससे नवजात शिशु के साथ साथ कई अन्य बीमारियों की रोकथाम के टीके खराब होने के आसार बढ़ने लगे हैं।
यदि वैक्सीन खराब हुई तो सिर्फ औरंगाबाद ही नही रोहतास एवं कैमूर जिले भी इससे प्रभावित हो जाएंगे। क्योंकि इन दो जिलों में भी वैक्सीन सदर अस्पताल प्रतिक्षण केंद्र के भंडार कक्ष से ही भेजे जाते हैं।