औरंगाबाद।शुक्रवार को ओबरा के देवकली स्थित शिव मंदिर के समीप सड़क हादसे में एक इंटर परीक्षार्थी सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। मौत के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम तक ले जाने के लिए सदर अस्पताल से शव वाहन नहीं मिल सकी। ऐसी स्थिति में परिजन शव को कार की डिक्की में लेकर चले गए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और कई मीडिया चैनलों पर प्रसारित भी हुई। उक्त मामले में शनिवार के अपराह्न तीन बजे सिविल सर्जन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में एक ही शव वाहन है और वह वाहन किसी दूसरे शव को पहुंचाने ग्रामीण क्षेत्रों में चला गया था।
परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए प्रतीक्षा करने को कहा गया था। परंतु परिजनों ने शव वाहन का इंतजार नहीं किया और शव लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि यदि थोड़ी सी प्रतिक्षा शव को पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने के लिए की जाती तो शव के लिए शव वाहन उपलब्ध हो जाते।