सदर अस्पताल में सोमवार के अपराहन इलाज कराने आई एक महिला का पर्स जेबकतरों ने कटलिया और पर्स में रहे दस हजार लेकर रफूचक्कर हो गए। महिला की पहचान बारुण की अंकिता कुमारी के रूप में की गई है।
जेबकतरों द्वारा पर्स काट लिए जाने के बाद महिला का रो रोकर बुरा हाल था और उसने इसकी शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक को देकर सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की। महिला ने बताया कि वह अपना इलाज कराने सदर अस्पताल आई थी और इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक से दिखाने के लिए पंक्ति में खड़ी थी लेकिन इसी दौरान उसका पर्स काट लिया गया।
इधर महिला की मांग पर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पर्स कटने की कोई फुटेज सामने नहीं आई। लेकिन महिला लगातार पर्स कटने की बात कहती रही। सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए वहां मौजूद अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि जब तक घटना में शामिल युवक की कोइ फुटेज सामने नही आती तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।