औरंगाबाद।सदर अस्पताल में सोमवार के अपराहन रिजर्वेशन काउंटर पर पुर्जा कटवाने गए एक युवक के पॉकेट से पॉकेटमारों ने छह हजार रुपए उड़ा लिए। जिसके बाद युवक काफी परेशान हो गया और पॉकेटमारों की पहचान की कारवाई में जुट गया।
युवक की पहचान सुंदरगंज के जूता व्यवसाई शंभू कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। पोकेटमारी की घटना के बाद शंभू ने बताया कि वह अपनी पत्नी पूजा देवी के इलाज के लिए सदर अस्पताल आया था और अस्पताल के रिजर्वेशन काउंटर से इलाज के लिए पुर्जा कटवा रहा था। तभी भ8डी का फायदा उठाते हुए दो युवकों ने पॉकेटमारी की घटना को अंजाम दिया है।
जिसका सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर भी आ गई है। उसने बताया कि पॉकेटमारी के बाद एक युवक अपना ब्लड जांच भी करवाया और वहां भी उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। युवक ने पूरे मामले की जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ भोला भाई को भी दी है और दोनो पॉकेटमारों के प्रयास में जुट गया है।