औरंगाबाद।अभी स्वास्थ्य विभाग के प्रसव वार्ड में प्रसव कराने आई प्रसूता से पैसे लिए जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि दूसरा मामला सामने आ गया। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन का एक ऑडियो सोमवार की शाम 6 बजे से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में रौशी खातून के पति जमील अहमद के साथ स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन 104 के काउंसलर से बात का है।
जिसमें जमील अहमद ने जानकारी दी है कि उसने 15 जनवरी को नॉर्मल डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल के नर्सों को 12 हजार रुपया दिया है। इतना ही नहीं प्रसव के बाद उन्हें कोई प्रसव किट भी प्राप्त नहीं हुआ। जमील ने बताया कि उससे खाने के लिए 50 रुपए
लिए जाते थे। इधर इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को इंक्वायरी सेट अप कर जांचंकी जायेगी।जांचोपरांत मामला सत्य पाया गया तो कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को संसुचित किया जाएगा।