सदन के बाहर वक्फ बोर्ड कानून के पक्ष में बोलने वाले लोग अल्पसंख्यकों के हितों की बात नहीं कर सकते: प्रशांत किशोर 

2 Min Read
- विज्ञापन-

ललन सिंह के बयान पर प्रशांत किशोर का तीखा हमला, बोले – नीतीश कुमार सदन में खड़े होकर और सदन के बाहर वक्फ बोर्ड कानून के पक्ष में बोलने वाले लोग अल्पसंख्यकों के हितों की बात नहीं कर सकते जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में आगामी विधानपरिषद चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार की कमान

- Advertisement -
Ad image

संभाल ली है। उन्होंने जन सुराज के एमएलसी प्रत्याशी विनायक गौतम और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित पत्रकारों से भी बातचीत की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे प्रहार किए।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा, ललन सिंह और नीतीश कुमार से पूछिए कि जो भाजपा के साथ गठबंधन कर बिहार में सरकार चला रहे हैं और अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए दंगे पर अब तक कोई बयान क्यों नहीं दिया है। वक्फ बोर्ड पर सरकार जो कानून ला रही है, उस पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का क्या रुख है, यह उन्हें साफ करना चाहिए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, सदन में खड़े होकर और सदन के बाहर वक्फ बोर्ड कानून के पक्ष में बोलने वाले लोग अल्पसंख्यकों के हितों की बात नहीं कर सकते। लोकतंत्र में जनबल के आगे कोई बल नहीं है।

Share this Article

You cannot copy content of this page