औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड के रजवाड़ी मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खैरा मिर्जा गांव निवासी फगुनी यादव के 36 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव, लक्ष्मण राम के 25 वर्षीय पुत्र उदय राम एवं जनेश्वर राम के 18 वर्षीय पुत्र योगेंद्र कुमार शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र यादव लिफ्ट मशीन का ऑपरेटर है जबकि उदय और योगेंद्र मजदूर है. शहर में ही घर ढलाई का काम चल रहा था. काम समाप्त कर तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. लौटने के दौरान काफी रात हो गयी थी. इस दौरान बाइक वीरेंद्र चला रहा था.
जैसे ही तीनो राजवाड़ी मोड़ के समीप पहुंचे की तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कोर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल से स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों को इलाज के लिए रात्रि दस बजे सदर अस्पताल लाया गया और इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई.
सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए वीरेंद्र को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और वीरेंद्र को लेकर बाहर चले गए. फिलहाल उदय और योगेंद्र दोनों सदर अस्पताल में ही इलाजरत है.