औरंगाबाद। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ निहारिका एवं समन्वयक डाॅ संजीव रंजन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जरिए छात्रों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने एवं इसे जिंदा रखने की प्रेरणा दी गई।
डाॅ निहारिका ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा तो एक प्रतीक है। वास्तव में हमें मुल्क की आन बान और शान को बनाए रखने के लिए हरपल सचेष्ट रहना है। इसी के साथ एन एस एस के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम भी चलाया गया।
ये आयोजन भी डाॅ निहारिका एवं समन्वयक डाॅ संजीव रंजन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। समन्वयक डाॅ संजीव रंजन ने उपस्थित स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति एवं इसके दुष्प्रभावों से बचनेकी शपथ दिलाई। डाॅ निहारिका ने इस मौके पर फरमाया कि नशा के कारण घर तो तबाह होता ही है, समाज भी पथभ्रष्ट हो जाता है। इसका सर्वाधिक खामियाजा महिलाएं एवं बच्चे भुगतते हैं।
ऐसे में हम सबका कर्तव्य है कि नशा के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने में अपना महती योगदान दें। प्राचार्य डाॅ सुधीर कुमार मिश्र जी ने इन आयोजनों के लिए एन एस एस की टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस मौके पर शुभम, अमित, पवन, रौनक, राज, सोनू, पियूष, आबिद, राजवीर, राहुल, प्रियांशु सहित अनेकों स्वयंसेवक मौजूद थे।