औरंगाबाद।हसपुरा थाना क्षेत्र के बाला बिगहा टोले सुखाड़ी बिगहा हनुमान मंदिर में अपवित्र वस्तु असमाजिक तत्वों ने बीती रात रखकर सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।इसकी सूचना हसपुरा थानाअध्यक्ष को दी गई।सूचना की जानकारी मिलते ही डीएसपी कुमार ऋषि राज,पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार सहित थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुचकर माहौल को संभाला।
कुछ देर बाद एसडीओ मनोज कुमार पहुँच गए।लोगो से आग्रह विनती कर मामले को शांत किया और मंदिर से अपवित्र वस्तु को हटवाया गया।कुछ ही देर बाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,एसपी स्वप्ना मेश्राम हसपुरा पहुचकर थाना में बीडीओ प्रदीप चौधरी, सीओ डॉ शोभा कुमारी,बीपीआरओ बिजेंद्र चौधरी, पशुपालन डॉ कुश कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील किया।
कहा दोषी जो होगा बख्सा नही जाएगा।अशांति फैलाने वाले लोगों को पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।मौके पर उपप्रमुख सतेंद्र चौधरी, मुखिया गोपाल सिंह,अजित कुमार उर्फ चुनु शर्मा,मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, पंचायत समिति जयप्रकाश कुमार, डॉ ब्रह्मदेव प्रसाद,विकास गुप्ता,रालोजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा,राजेश विचारक,नन्दकिशोर मेहता सहित सैकड़ो लोगो ने अपने अपने विचार रखे।