संदीप कुमार
रफीगंज औरंगाबाद।रफीगंज के चरकामा कुटिया , अब्दुलपुर एवं माडिपुर सहित अन्य गांवों से संत शिरोमणि रैदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। साथ ही जयंती का जुलूस चरकावा कुटिया से गाजे-बाजे के साथ महाराजगंज होते हुए बस स्टैंड से थाना परिसर मुख्य बाजार से स्टेशन परिसर से पुनः चरकावा कुटिया पहुंची।
बहादुरपुर गांव में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई , यहाँ 1990 से मनाया जा रहा है। संत शिरोमणि रैदास की जन्म माघ पूर्णिमा के 1377 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सट्टे गांव सीर गोवर्धनपुर मैं हुआ था ।सीर गोवर्धनपुर उस दिन उत्सवी माहौल से उनका जन्मदिन मनाया जाता है।
और देश के लाखों रविदास भक्त भाग लेते हैं। संत गुरु रैदास चमार वंश में पैदा हुए थे ।किंतु इनकी भक्ति के अवलोक से पूरा देश प्रकाश मय हो गया था। रैदास वह एक क्रांतिकारी कवी भी थे , उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को पुरजोर विरोध किया। और उनके खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहते थे। उन्होंने कहा था।( ऐसा चाहू राज में जहां मिले सबको अन्न।
संत रैदास धर्मगुरु के भी गुरु थे । मीराबाई ,गुरु नानक जैसे अन्य इनके शिष्य थे। ईस जयंती मे सुनील कुमार दिप, श्रवण कुमार, पुर्व उप चेयरमैन हरेंद्र कुमार , सतीश कुमार , जितेंद्र नारायण ,वार्ड पार्षद अर्जुन राम ,रवि ठाकुर, बिनोद कुमार, पूर्व चेयरमैन डॉ गुलाम शाहिद, पूर्व उप चेयरमैन हरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद नुरुल होदा खान,जदयू नेता संजय अंबेडकर,जितेंद्र मोहन, तपेश्वर राम, लल्लन राम, राजेंद्र राम, दीपू राम ,मुकेश राम, किशोरी राम,
रितेश राम, रमेश कुमार अधिवक्ता ,पिंटू दास ,गणेश दास ,सुरेंद्र राम ,प्रमोद दास वीरेंद्र राम सोनू राम, लालदेव पासवान, उमेश पासवान, अशोक पासवान, जगजीवन राम ,भगवान यादव, जितेंद्र नारायण, रमेश कुमार अधिवक्ता, राजेन्द्र शिक्षक, ललन राम, भुपेश राम, अनील कुमार ,नरेश राम, रवि कुमार ,गोविन्द, गुलाबो, अभय कुमार ,शनि कुमार, दिपु राम सहित अन्य लोग शामिल हुए।