औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार का एन डी ए से प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा के बाद गया से रफीगंज आने के दौरान विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया।रफीगंज के कासमा ,बस स्टैंड ,डाकबंगला पर के पास जिला महामंत्री मुकेश सिंह,बिनय सिंह,नगर अध्यक्ष संतोष साहू,जिला प्रदीप चौरसिया
मुखिया संजय कुमार,विजय सिंह अरविंद शौण्डिक,अरविंद राज सिंह,नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। सांसन ने बताया कि 25 मार्च को औरंगाबाद मे नामांकन किया जायेगा। इस अवसर पर कारू सिंह, महामंत्री बालगोविन्द साहू,महेन्द्र प्रसाद, संगीता प्रसाद, मनोज सिंह ,अरविंद कुमार, भाजपा नेता प्रमोद चंन्द्रवंशी,
सुवेन्दू शेखर, त्रिकाल कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष डा आर कुमार, अजय कुमार शौंडिक, अमित कुमार, सुबोध सिंह, शुभम कुमार, मुकेश कुमार, कैप्टन कमलेश यादव, सुनील यादव, पपू यादव बाबा, प्रवीर कुमार सिंह, किशू गूप्ता, अजीज अल्तमस आदि उपस्थित रहे।