औरंगाबाद।सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में अहम भूमिका निभाते थे स्व महेंद्र बाबू उक्त बातें महेंद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही । समारोहकी अध्यक्षता जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने की अध्यक्षता में चैनपुर ग्राम में आयोजित हुई ।इसका संचालन उनके पुत्र पुरंजय कुमार सिंह उर्फ पपलू सिंह ने किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष राम जी सिंह, प्रोफेसर प्रमोद सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं रामानुज सिंह ने दीप जलाकर एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर किया किया ।इसके बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पुरंजय कुमार सिंह ने बताया की वह हमेशा ही अच्छे कार्य करने पर प्रशंसा और गलत कार्य करने पर डांट पिलाते थे । यही कारण है कि आज मैं और परिवार सही रास्ते पर चलकर अमन जैन की जिंदगी गुजर रहे हैं।
इसके बाद मुख्य अतिथि राम जी सिंह ,प्रोफेसर प्रमोद सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामानुज सिंह ने कहा की पुण्यतिथि मानने से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से उनके वंशज सहित समाज परिचित होता है। साथ ही उनके अच्छे कार्यों का अनुकरण कर कर जिंदगी को सफल बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर पारस सिंह, उमेश चन्द्र सिंह, विरेंद्र सिंह, उप मुखिया रंजन कुमार सिंह ने भी उनके बयक्तइत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में अध्यक्षीय भाषण में सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की महेंद्र बाबू एक महान सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता थे ।वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे।
यही कारण है कि उनकी पहचान सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता के रूप में पूरे क्षेत्र में हो गया था और और सामाजिक कार्यकर्ताके रुप में पुरे क्षेत्र में इनकी पहचान बन बन गई थी।