साइबर थाना के तत्परता से एटीएम फ्रॉड करने वाले 4 अपराधी पुलिस के शिकंजे में

4 Min Read
- विज्ञापन-

एटीएम चैनल मैनेजर बन कर बैंक खाताधारीयों के खाते से उड़ाते थे रुपए

- Advertisement -
Ad image

                        राजेश मिश्रा 

औरंगाबाद। साइबर डीएसपी अनु कुमारी ने जब से पद भार संभाला है। तब से लगातार कई मामले के सफलता पूर्वक उद्वेदन किए गए हैं। कई बार तो साइबर ठगो के द्वारा रुपए ठग लेने के बाद भी ग्राहकों के खाते में रुपए वापस मिले है।जिले में विगत कुछ दिनों से विभिन्न थानों में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर आम लोगों से पैसे की ठगी करने से संबंधित लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी इस संदर्भ में एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना अध्यक्ष के द्वारा कुछ मामलों में कांड दर्ज कर साइबर थाना की तकनीकी टीम एवं जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद की टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसी दौरान दिनांक 16/ 6/2024 को तकनीकी विश्लेषण से पुलिस उपाधीक्षक साइबर को सूचना प्राप्त हुई की जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम मशीन में एक एटीएम कार्ड फंसा हुआ है। उसके बाद पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना के द्वारा पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार साइबर थाना के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई एवं नगर थाना के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ एक टीम का गठन करते हुए सूचना की पुष्टि हेतु भेजा गया।

इन के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीसीटीवी भी फुटेज प्राप्त करते हुए सूचना की पुष्टि हेतु भेजा गया। टीम के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करते हुए त्वरित विश्लेषण किया गया एवं फुटेज से प्राप्त डाटा के आधार पर खोजबीन के क्रम में औरंगाबाद एमजी रोड बाईपास के आगे एसबीआई के एटीएम के समीप एक लाल रंग की टाटा टिगोर 10CL 3031 में 4 लोगों में से एक व्यक्ति उतरकर एसबीआई एटीएम में जाने लगा। इसी क्रम में गाड़ी की तलाशी ली गई।

तलाशी के क्रम में प्लास्टिक के अंदर रखा एक टेस्टर, पिलास, रिंच, मार्कर बोथ साइडेड टेप, फेविकोल, फेवीक्विक, के साथ उक्त गाड़ी से 28,400 रुपए नगद बरामद की गई। पूछताछ के लिए उक्त कार में सवार चार अपराधियों को थाना लाया गया। इसके बाद इन लोगों के द्वारा बताया गया कि ये लोग की पांच दोस्त हैं। जिसमें चार लोग दीपक कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक राज, देवनंदन कुमार, यह सब गया जिले के निवासी हैं। इन सबों के द्वारा पूछताछ के दौरान स्वीकार किया गया कि एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर एटीएम कार्ड से फ्रॉड करने के कार्य में सलिप्त है।

और उनके द्वारा एटीएम का चैनल मैनेजर बनकर लोगों को भ्रमित किया जाता था। उक्त आलोक में औरंगाबाद थाना कांड संख्या 44/22 दिनांक 16/ 6/2024 धारा419/420 भा० द० वि० एवं 66 (c)66(D) आईटी एक्ट अंकित किया गया है। इनके द्वारा यह अभी बताया गया कि पूर्व में भी समस्तीपुर एवं दलसिंहसराय थाना के कांड संख्या 369/ 23 जेल जा चुके है एवं इस वर्ष जनवरी में जमानत पर रिहा हुए हैं।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक बबन बैठा साइबर थाना, रंजीत कुमार, शंभू कुमार, राम इकबाल, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, गोलू कुमार,डोली कुमारी, आनंद राज, राहुल कुमार, मुन्ना कुमार एवं समस्त के टीम के संयुक्त प्रयास से इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page