सड़क के जर्जर  स्थिति के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश 5 फरवरी को पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता  कार्यालय का करेंगे घेराव 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।नवीनगर प्रखंड के माली पड़रिया चौक पर गोकुल सेना की बैठक रखी गई जिसमें माली भाया पड़रिया कुरगाई दशवत बीघा भाया कुटुंब सड़क की जर्जर स्थिति के लिए सब ने आक्रोश प्रकट किया एवं सामूहिक रूप से तय किया गया कि कल 5 फरवरी को इस क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण माली कुटुंबा सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का घेराव करेंगे।

- Advertisement -
Ad image

विदित हो कि विगत 3 वर्षों से सड़क की स्थिति बहुत खराब है ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा 5 वर्ष पूर्व टेंडर भी हुआ था लेकिन सब पैसा का बंदर बांट हो गया इसकी मर्मती नहीं हुई और पैसा की निकासी हो गई ,जिससे 4 किलोमीटर सड़क इतनी खराब है की सोरी पंचायत राजपुर पंचायत बैरिया पंचायत बरियावा पंचायत के लोगों को अंबा कुटुंबा जाना मुश्किल है।

इसके खिलाफ ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद विधायक से कई बार मांग रखी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। कल ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता का घेराव करके मांग करेगें की यथाशीघ्र इस सड़क का निर्माण हो और जो लोग पैसा की निकासी किए है ,उन पर कार्रवाई हो ऐसा नहीं हुआ तो इस क्षेत्र के लोग वोट का बहिष्कार करेंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह, अभय सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार ,विजय सिंह, अजय सिंह ,बद्री नारायण सिंह, राहुल कुमार , रौशन कुमार ,सोनू कुमार, ऋषिकेश कुमार, रामासिस यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page