सड़क दुघर्टना वाद के पीड़िता एवं बच्चों को मिला 4 लाख 8 हज़ार 357 रुपए  

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में एडिजे तीन सह मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण संख्या तीन में मोटर दुर्घटना दावा वाद -38/11,10/21 में पीड़िता

- Advertisement -
Ad image

वश्मतिया कुंवर बहादुरगंज,सिमरा टंडवा और परिजनों को एडीजे तीन ब्रजेश कुमार सिंह ने चेक प्रदान किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी रिसियप थाना में -32/11 दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया था कि 01/06/21 को सुबह राम-लखन राम अपने गांव से अम्बा बाजार साइकिल से गए थे लौटते समय एन एच 98

सड़क पर बभंडी गांव के सामने तेजी और लापरवाही से आ रही भारी वाहन ने छक्का मार दी जिससे वे ज़ख्मी होकर गिर गए, कुटुम्बा अस्पताल में मृत घोषित किया गया था,इस वाद में पीड़िता के तरफ़ से वरीय अधिवक्ता कमला प्रसाद और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से वरीय अधिवक्ता कृष्ण कुमार ने भाग लिया,

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page