सड़क  चौड़ीकरण के लिए पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह नें परिवहन मंत्रालय के सचिव से की मुलाकात

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह पटना-हरिहरगंज रोड N.H-139 को फोर लेन सड़क के शीघ्र निर्माण को लेकर नई दिल्ली में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव पी.उमाशंकर से पलामू सांसद बी.डी राम,चतरा सांसद कालीचरण सिंह के साथ मुलाकात कर सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा ज्ञान एवं मोक्ष की धरती गया में किए गए घोषणा को याद

- Advertisement -
Ad image

करवाया और जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सड़क निर्माण करवाने का आग्रह किया।पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस रोड को चौड़ीकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहे है उन्होंने कई बार लोकसभा में भी इस मुद्दा को प्रमुखता से उठाया और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ब्यक्तिगत रूप से मिलकर भी मांग की थी।पूर्व सांसद के अथक प्रयास का नतीजा था कि

उनके संसदीय कार्यकाल में ही इस परियोजना का सर्वेक्षन शूरु हो पाया था।परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पलामू,गढ़वा,औरंगाबाद,अरवल और पटना जिलों को जोड़ने वाले N.H-139 के फोरलेनिंग की घोषणा गया में आयोजित एक कार्यक्रम में की जिसमे उन्होंने मंच से कहा कि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आग्रह पर मैं इस फोरलेनिंग का स्वीकृति प्रदान करता हुँ।बताते चले कि इस परियोजना से पलामू,गढ़वा,औरंगाबाद,अरवल

- Advertisement -
KhabriChacha.in

और पटना के बीच आवागमन सुगम होगा और पटना आने जाने में लगने वाला समय भी कम होगा और इससे ना केवल आवागमन आसान होगा बल्कि इस क्षेत्र में विकास को भी गति मिलेगी।N.H-139 के चौड़ीकरण में देरी के कारण सड़क सुरक्षा की समस्या बनी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह किसी भी परिस्थिति में अपने

लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ दूसरे जगह के भी आम लोगों के जनहित और विकास के कार्य के लिए प्रयासरत रहते है और गम्भीरता से चिंता करते है।जिले के कई समाजसेवी,शिक्षाविद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले के लोग आए दिन सड़क

दुर्घटनाओं में अपने परिजनों को खो रहे है वहीं इस रोड चौड़ीकरण से जिले का विकास तेज रफ्तार से होगा और ब्यापार,रोजगार सुगम होगा लोगों ने सरकार से मांग की कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए ताकि जिले के जनता लोग को इसका लाभ मिल सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page