बिजली विभाग ने रविवार 30 मार्च और ईद 31 मार्च को भी बिजली बिल वसूलने का कार्य किए जाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत उक्त दोनों दिन बिजली कार्यालय का बिल जमा काउंटर खुला रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता
अमोल कुमार ने बताया कि उपभोक्ता की सहूलियत के लिए छुट्टी के दिन भी विभागीय कार्यालय में बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आगे बताया कि जिन उपभोक्ता के परिसर पर बिजली बिल बकाया पाया जा रहा है उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है और आगे भी यह कारवाई जारी रहेगी। साथ ही वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली कनेक्शन बिल बकाया के कारण काट दिया गया है यदि बिना बकाया बिल भुगतान
किए बिजली का अवैध तरीके से उपयोग करते पाए गए तो दोषी के विरुद्ध सीधे एफ़आईआर किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा । कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया बिल अविलंब भुगतान कर विभाग को सहयोग दें ।