रविवार और ईद को भी बिजली बिल होगा जमा, खुले रहेंगे कार्यालय काउंटर

1 Min Read
- विज्ञापन-

बिजली विभाग ने रविवार 30 मार्च और ईद 31 मार्च को भी बिजली बिल वसूलने का कार्य किए जाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत उक्त दोनों दिन बिजली कार्यालय का बिल जमा काउंटर खुला रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता

- Advertisement -
Ad image

अमोल कुमार ने बताया कि उपभोक्ता की सहूलियत के लिए छुट्टी के दिन भी विभागीय कार्यालय में बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आगे बताया कि जिन उपभोक्ता के परिसर पर बिजली बिल बकाया पाया जा रहा है उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है और आगे भी यह कारवाई जारी रहेगी। साथ ही वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली कनेक्शन बिल बकाया के कारण काट दिया गया है यदि बिना बकाया बिल भुगतान

किए बिजली का अवैध तरीके से उपयोग करते पाए गए तो दोषी के विरुद्ध सीधे एफ़आईआर किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा । कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया बिल अविलंब भुगतान कर विभाग को सहयोग दें ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page