औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 के रजवाड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने शादी के गहने सहित लाखों की सामग्री चोरी कर फरार हो गए।यह घटना तब घटी जब घर के सभी सदस्य तिलक समारोह में शामिल होने अपने गांव गए थे।
मंगलवार की सुबह 9 बजे गृह स्वामी विकास यादव ने बताया कि वे अपने भाई के तिलक समारोह में शामिल होने गांव गए हुए थे और कल शाम को उन्हे इस चोरी की जानकारी मिली तो भागे भागे आए तो देखा कि चोरों द्वारा खिड़की तोड़कर भाई की शादी में दुलहन को देने के लिए बनवाकर रखे गए सभी आभूषण चोरी कर लिए गए।
चोरी गए आभूषणों में हार का सेट, सोने का चेन, अंगूठी, बाली, नथिया तथा मंगल सूत्र शामिल है।उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चोरों ने 5 गैस सिलिंडर, चूल्हा, दूल्हा दुल्हन के कपड़े, साड़ी, धोती, सभी बर्तन, फ्रिज, कूलर आदि सामग्री ले गए।ग्रामीणों ने बताया कि विकास का घर गांव से थोड़ा हटकर अवस्थित है ऐसी स्थिति में इस चोरी की घटना की भनक तक नहीं लग सकी।
इस मामले में विकास ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की मांग की है।इधर इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल भेजा गया और आगे की कारवाई की जा रही है।