औरंगाबाद। भले ही विधानसभा चुनाव के लिए तिथि की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नेताओं की सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। इन नेताओं में सबसे अधिक किसी की सक्रियता देखी जा रही है तो वह है लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह की। श्री सिंह के द्वारा अपने रफीगंज विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया गया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण का भरोसा दिया गया।
इस दौरान उन्होंने डोशीला पंचायत के नीमा, वाजिद, चेव पंचायत के पाती, प्राणपुर, चेव गांवों का दौरा किया। इन सभी गांवों के ग्रामीणों के द्वारा फूलमाला के साथ उनका भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया। इतना ही नहीं भारी संख्या में इन गांवों के युवाओं एवं महिलाओं ने मालाएं पहनाई बल्कि अपने घर के अभिन्न सदस्य की तरह सम्मान दिया। इन गांवों में श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जहां वर्तमान एवं पूर्व के विधायक के प्रति आक्रोश दिखा।
ग्रामीणों ने अपनी समस्या सुनने के दौरान यह भिक्षा कि सभी लोग इस बात को लेकर पछता रहे हैं कि उनके द्वारा गलत व्यक्ति को विधायक बना दिया गया जो चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के लोगों की न तो सुध ली और न ही विकास का कोई काम किया। ग्रामीणों ने बताया कि फोन करने पर वे या उनके साथ रहने वाले लोग फोन पर ठीक ढंग से जवाब तक देना मुनासिब नहीं समझते। समस्या के समाधान की बात तो कोसों दूर है।
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक पर भी जुबानी प्रहार किया गया। उन्होंने कहा कि जब उनसे बात की जाती है तो कहा जाता है कि आप लोग हमको थोड़े वोट दिए हैं आप लोग तो लालू यादव एवं तेजस्वी यादव को वोट किए हैं अब उन नेताओं से भेंट करें। आपका काम नहीं हो सकता हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सभी ने यह ठान लिया है कि इस बार अपना वोट सिर्फ और सिर्फ प्रमोद सिंह को हो देना है।
क्योंकि ये चुनाव हारने के बाद भी सक्रिय है और हरवक्त हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं। वे नेता नहीं एक बेटा, एक भाई एवं एक अभिभावक की तरह किसी का सहयोग करते है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रमोद सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि बिहार हो या केंद्र एनडीए की सरकार विकास के प्रति कटिबद्ध है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर यहां की जनता के चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा किया और उनके सपनों को साकार किया।
इसके अलावे हर जाति,हर धर्म के लोगों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाया है। उन्होंने कहा कि यदि आपका इस बार सहयोग मिला तो पूरे विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाने का काम करेंगे। इस क्षेत्र को बिहार के कोने कोने में इसका नाम हो। इस दौरान उनके साथ विनोद सिंह, उमेश पासवान, धनंजय सिंह, दिलीप सिंह, राजीव कुमार, विपिन सिंह, संजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।