औरंगाबाद।गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास रफीगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा रेल यात्रियों को संगीत एवं नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर वि के सिंह ने बताया कि आगामी दिपावली पर्व,छठ पर्व एवं अन्य पर्वों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
उन्होंने ने बताया कि कोई भी यात्री रेल के पायादान पर यात्रा नही करें,चलती ट्रेन पर कोई भी यात्री चढ़ने उतरने का नदानी नही करें,चैन पु्ल्लिंग, बिना टिकट, संदिग्ध अवस्था में रखे वस्तु को टच न करे, ज्वलनशील पदार्थ को लेकर रेल से यात्रा न करें, रेलवे ट्रैक पर फोटो न खिंचें तथा अन्य किसी भी तरह की समस्या होता है तो रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन कर सुचना करें ।
इस मौके पर बिरहा गायक अखिलेश यादव एवं उनकी टीम द्वारा रेल यात्रीयों को संगीत एवं नाटक के माध्यम से जागरूक किया।इस मौके पर इंस्पेक्टर वि के सिंह, एस आई इंदल कुमार मंडल,ए एस आई बृजेश कुमार पाण्डेय, ए एस आई आर एस यादव,ए एस आई नितेश कुमार सिंह,हवलदार आर के राय, ज्ञान प्रकाश, सिपाही एस एन त्रिपाठी, सिपाही नरेंद्र कुमार,विनय कुमार,शंकर कुमार सिंह,रवि कुमार,पी एन पासवान, सहित अन्य आर पी एफ, कांग्रेस नेता डॉ तुलसी यादव सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे