औरंगाबाद।रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक मोबाइल दुकान से एक महिला द्वारा मोबाइल चोरी का मामला प्रकाश में आया है और मोबाइल चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी शुक्रवार से विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना 4 अप्रैल के अपराह्न की है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला मोबाइल दुकान पर आई और दुकानदार को इधर उधर की बातों में उलझा रखा था। जैसे ही वह पीछे कुछ देर के लिए मुड़ा उसी दौरान महिला ने हाथ बढ़ाकर काउंटर के नीचे से मोबाइल उठाया और आराम से फरार हो गई।
इस संबंध में दुकानदार द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।