औरंगाबाद। रफीगंज थाने की पुलिस,STF तथा ARG टीम के संयुक्त तत्वाधान में की गई छापेमारी में दो अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि परिक्ष्यामान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष रफीगंज चंदन कुमार ठाकुर को रविवार की रात गुप्त
सूचना मिली कि एक लाल तथा काला रंग के बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति ब्लॉक के पास रेलवे गुमटी नंबर 1 के उत्तर तरफ खड़े हैं जो किसी घटना को अंजाम देने अथवा हथियार के तस्करी करने के फिराक में है। थानाध्यक्ष द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में टीम का गठन किया गया और गठित टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन एवं अग्रतार कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल से बुलेट
मोटरसाइकिल पर सवार दो को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक पिस्टल,एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथ बिगहा निवासी तपेश्वर यादव के पुत्र अरविंद कुमार तथा रफीगंज थाना क्षेत्र के नईकी गांव निवासी उदय यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। एसपी ने बताया कि
पकड़े गए व्यक्ति करीब एक वर्षों से हथियार तस्करी के धंधे में लिप्त थे और उनकी गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है और इनसे अन्य कई अपराधिक घटनाओं की जानकारियां प्राप्त होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष रफीगंज के अलावे रफीगंज की एसटीएफ टीम, औरंगाबाद की एआरजी टीम, सिपाही श्रवण कुमार तथा महिला सिपाही मुन्नी कुमारी शामिल थे।