अज्ञात शाराब करोबारी के विरुद्ध हुआ प्राथमिक दर्ज
औरंगाबाद।रफीगंज पुलिस ने बिते रात्रि थाना क्षेत्र के अमरपुरा पश्चिमी के गांव से पश्चिम पोखरा स्थित रोड चार्ड बने गड्ढे में पुआल से ढक कर रखें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अमरपुरा पश्चिमी के गांव से पश्चिम पोखरा स्थित रोड चार्ड बने गड्ढे में पुआल से ढक कर रखें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। सूचना के सत्यापन हेतु एस आई टुनटुन चौधरी के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान इंपीरियल ब्लू 750 ml के 108 बोतल, इंपीरियल ब्लू 375 ml के 49 बोतल ,रोयल स्टेग 375 ml के 521 बोतल कुल तिनो मिलाकर 294लिटर 750ml अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
मध्य निषेध अधिनियम के तहत अज्ञात प्राप्त करवा रहो के विरुद्ध प्राथमिक्की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में एस आई परमजीत कुमार मंडल,एस आई कविता कुमारी,सिपाही रमेश कुमार हिमांशु उमाकांत महतो रिमझिम कुमारी रितु कुमारी विजय पासवान सहित अन्य लोग रहे।