रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुशवाहा ने मतदाता आभार सह संवाद कार्यक्रम के तहत चरकुपा ,कपूर बिगहा, काजीचक ,रामपुर, भैसासुर, बड़गांव, कर्मा मसूद, तेतरिया ,बुधौल, भदुकी खुर्द, धनावा,लोहारा एवं जकड़िया सहित अन्य जगहों पर लोगों से जनसंपर्क करते हुए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
जगह-जगह पर उन्हें फूल माला अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। वहीं कर्मा मसूद में राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह के आवास पर सभी अतिथियों को भी अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि जनप्रतिनिधि वोट लेने के लिए पंचायत एवं गांव में घूमते हैं जीतने के बाद नजर नहीं आते हैं जो हमने इस समय सोचा था कि अगर आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र में भ्रमण किया और
लोगों से आशीर्वाद लिए जो आगे भी चुनाव लड़े तो लोगों द्वारा ना कहा जाए कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में नहीं घूमे हैं। भ्रमण के दौरान कहा कि मतदाता आभार सह संवाद कार्यक्रम किया गया। जो मैं हर एक पंचायत का दौरा करने का निश्चय किया हूं तो 6 विधानसभा के विभिन्न पंचायत में घूम कर लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे साथ ही घूमने के दौरान क्षेत्र में कमी नल _जल, सड़क,
नाली गली की कमी दिखी उसे बहुत जल्द बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने उत्तर कोयल नहर को लेकर कहा कि जहां पानी नहीं पहुंचाना था वहां पानी पहुंचा है, अगला साल और जगह पर पानी पहुंचेगी उससे अगला साल और अधिक जगह पर पानी पहुंचेगी। उतर कोयल नहर को लेकर कहा कि करीब करीब डीपीआर बन चुका है जो मार्च से अप्रैल तक हो सकता है कि विधानसभा सत्र चल
रहा है तो उसके बाद टेंडर आ जाएगा। जहां पर पूरा मृत हो चुका है वहां पर जीवित करने में समय तो लगेगा। साथ ही सभी लोगों को दिखेगा की काम हुआ है काम चल रहा है और आगे भी काम चलेगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक परिसर में धरना दे रहे हैं कार्यकर्ताओं से बात हुई है उनसे मिलकर बातचीत करेंगे तो सबसे बड़ा मसला कूट-कूट डैम गेट का हैं। जो गेट निर्माण का बात हमने सदन में भी आवाज
उठाया। साथ ही झारखंड सरकार एवं जल संसाधन मंत्री से भी उत्तर कोयल नहर को लेकर बातचीत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धरना एक अच्छी माध्यम है जो सरकार तक बात पहुंचाने की। बढ़ रहे हैं अपराध को लेकर मेरे नेता हमेशा आईना दिखाने का काम करते हैं इस सरकार में मुखौटा कोई और चला कोई और रहा है। 2025 विधानसभा को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे नेता हमेशा जनता के बीच रहे हैं जो महंगाई , पलायन, महिलाओं का बात हो,
बेरोजगारों का रोजगार का बात हो सभी पर हमेशा खड़े रहते हैं साथ ही रफीगंज विधानसभा के लोगों को कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए आभार जताया और कहा कि यहां के कोई भी ऐसा पंचायत नहीं है जहां से मैं चुनाव में लीड नहीं किया हूं।राजद के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो युवाओं को रोजगार, माई बहिन योजना के तहत सभी माताए बहनों को 2500 रुपये दिया जाएगा। साथ ही कई तरह का योजनाओं का
लाभ लोगो को मिलेगा और 2025 में राजद के पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह यादव,पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव,पूर्व मुखिया शहजादा शाही,उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, राजद जिला महासचिव रणविजय यादव, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ संजय सिंह यादव,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान, पंचायत समिति
प्रतिनिधि जुबैर अंसारी,मुखिया शंकर दयाल यादव, नगर पार्षद टप्पू यादव,युवा राजद नेता अभिषेक उर्फ बिट्टू कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्रवण यादव, छात्र राजद जिला अध्यक्ष चंदन कुमार, विकास कुमार फहद शाही,सुनिल कुमार मेहता,मो जफर , रंजीत यादव, दीपक कुमार, मुन्ना यादव, सिकंदर यादव, मो मुस्तफा, मुर्शीद खान, मो इस्लाम, नसीम, मो अलीम, मो ताहिद, मो हकीम, शशि कुमार वर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।