राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब अपराधी मो०सरजील उर्फ मिस्टर को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18.09.24 को समय करीब 11:25 बजे 24 वर्षीय चितरंजन पाल ग्राम नाराईंच, थाना-कसमा, जिला-औरंगाबाद कासमा से टाटा पिकअप जिसका गाड़ी नं0-BR-26GB-5479 को लेकर बेलागंज जाने के क्रम में
रफीगंज से 05 व्यक्ति जो गाड़ी का पीछा कर रहे थे जिसमें दो मोटरसाईकिल से थे जिसके द्वारा करीब 05-06 कि०मी० गाड़ी चलाने के क्रम में जैतिया गॉव थाना-बंदेया समय करीब 12:25 बजे मेन रोड पर अपराधियों के द्वारा गोली चलाई गई थी जो बांह को छेदकर एक गोली पंजरी और दूसरा गोली रीढ़ की हड्डी में जा घुसी
थी उक्त व्यक्ति के फर्दबयान के आधार पर बंदेया थाना काण्ड संख्या-78/24, दिनांक-19.09.24, धारा-310 (2)/311 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 05 अज्ञात व्यक्ति एवं 02 अज्ञात मोटरसाईकिल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुये काण्ड का अनुसंधान स्वयं थानाप्रभारी ग्रहण करते हुए अज्ञात अपराधकर्मियों का पता लगाने हेतु निरंतर छापामारी की जा रही थी निरंतर छापामारी एवं अनुसंधान के क्रम में दिनांक-20.09.24 को
मो० सरजील उर्फ मिस्टर काजीचक थाना-रफीगंज, के रहने वाले को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई पूछताछ के क्रम में अपराधी नें 18/19.09.24 की रात्री में घटित घटना कारित करने की बात स्वीकारी है तथा उसनें और भी अन्य 04 व्यक्तियों के साथ घटना कारित करने की बात अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया है। अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा संलिप्त अन्य के गिरफ्तारी हेतु पुलिस नें छापामारी तेज कर दी है।
उल्लेखनीय है कि इस काण्ड में गिरफ्तार मो० सरजील उर्फ मिस्टर उम्र लगभग 32 वर्ष, पे०-सोहेल अहमद सा०-काजीचक थाना-रफीगंज जिला औरंगाबाद के विरूद्ध निम्नांकित अपराधिक इतिहास पाया गया है, जो निम्नवत् हैः-01. रफीगंज थाना काण्ड सं0-174/15, दि0-08.11.15, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में आरोप-पत्रित है।
02. रफीगंज थाना काण्ड संख्या-213/18, दि0-24.11.18, धारा-30 (क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशो०अधि०-2018 में आरोप-पत्रित है।03. रफीगंज थाना काण्ड सं0-186/19, दिनांक-11.07.19, धारा-30 (क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशो० अधि0-2018 में आरोप-पत्रित है।04. रफीगंज थाना काण्ड संख्या-203/21, दि0-203/21, दि०-12.07.21, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में
आरोप-पत्रित है एवं05. रफीगंज थाना काण्ड सं0-85/23, दि0-24.02.23, धारा-341/323/307/354/379/34 भा०द०वि० दर्ज है। पुलिस ने अपराधी के पास से बुलेट मोटरसाईकिल01 खोखा बरामद की है छापेमारी दल में .पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष दिनेश कुमार बंदेया थाना मोहित कुमार सिपाही अमित कुमार, रूकसार प्रवीण जिला आसूचना इकाई का टीम औरंगाबाद के संयुक्त प्रयास से सफलता हाथ लगी है।