रफीगंज के बौर गांव स्थित आरा मशीन के समीप एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे दंपती को मारी टक्कर,पत्नी की मौत,पति घायल

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।रफीगंज थाना क्षेत्र के बौर गांव स्थित आरा मशीन के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने पैदल जा रहे पति पत्नी को टक्करार दी. इस घटना में 52 वर्षीय पत्नी की मौत हो गयी. वहीं पति घायल हो गया।

- Advertisement -
Ad image

मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के फदरपुरा गांव निवासी चंद्रावती देवी के रूप में हुई है. वहीं इस हादसे में मृतका का पति योगेंद्र प्रसाद मेहता घायल हो गए हैं. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका का पुत्र लोकेश कुमार ने बताया कि उसके मां पिता दाउदनगर थाना क्षेत्र के राम बिगहा गांव जा रहे थे. राम बिगहा में मौसी के बेटे का गुरुवार को ही तिलक आना था. बहन के घर जाने के लिए मां पिताजी के साथ गांव से पैदल ही ऑटो पकड़ने जा रहे थे।

इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने पीछे से दोनो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए बराही बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से डॉक्टरों ने मां को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मां के नब्ज को टटोलते ही उन्हे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस बाइक सवार को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Share this Article

You cannot copy content of this page