आरपीएफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सीनियर कमांडेंट जेतिन बी राज के निर्देश पर गया रेल अनुमंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह द्वारा रफीगंज थाना के निरीक्षक प्रभारी वी के सिंह के नेतृत्व मे कुशल अधिकारी एवं जवानों की टीम बना कर छापेमारी की कार्यवाही के निर्देश पर रेल टिकट दलालो के विरुद्ध कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।
इसी क्रम मे आर पी एफ की कुशल टीम द्वारा सूचना संकलित कर औरंगाबाद के गोह थाना अंतर्गत आर्यन डिजिटल साईबर कैफे तथा आदर्श साइबर कैफे के दुकान में छापामारी कर क्रमशः संचालक सह मालिक अरविंद कुमार, पिता–जोगेन्दर मिस्त्री, निवासी महमदपुर थाना– गोह, जिला – औरंगाबाद तथा जय प्रकाश कुमार पिता अयोध्या यादव निवासी डिंगरही थाना गोह को गिरप्तार किया गया।
जिसमें कुल मिला कर करीब 80 हजार रुपये का अवैध रेलवे ई टिकट बरामद किया गया है।
उसके पास से टिकट दलाली में प्रयोग किये जाने वाले तकनीकी उपकरण जैसे मोनिटर, डेस्कटॉप, मोबाइल, की– बोर्ड, आदि जब्त किया गया है उसकी फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी ताकि इसमें पुख्ता तकनीकी सबूत न्यायालय में पेश कर अभियुक्त को सजा दिलाई जा सके और टिकट दलाली को पूरी तरह से अंकुश में लाया जा सके।
गिरप्तार दोनों ब्यक्तियो को आज जेल भेजा जा रहा है।
छापामारी दल में ,उप निरीक्षक इंदल कुमार, प्रधान आरक्षी आर के राय, प्रधान आरक्षी ज्ञान प्रकाश, आरक्षी , आरक्षी प्रमोद कुमार, तथा क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र सिंह एवम अन्य बल कर्मी शामिल थे ।
साथ ही साथ टिकट दलालो से टिकट नही खरीदने और टिकट दलाल के सम्बंध में आर पी एफ को गुप्त सूचना देने की अपील की जाती है ताकि आम जन को रेल टिकट उपलब्ध होने में सहूलियत हो।