सदर प्रखंड के रायपुरा गांव स्थित मां सत्यचंडी के दरबार में पूजा करने आई किशोरी अपने घर न जाकर वही भटक गई। भटकने के बाद किशोरी से पूछे जाने पर अपना पता सही नही बता पा रही थी। इसकी सूचना स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह को
लगी तो उन्होंने किशोरी का विडियो बनाकर मीडिया को दिया और विडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट कराया और किशोरी को मुफस्सिल थाना को सुपुर्द किया। वीडियो वायरल की जानकारी किशोरी के पिता जनकोप निवासी रामा सिंह चौहान
को लगी और उन्होंने मुफस्सिल थाना जाकर अपनी बेटी को प्राप्त किया। श्री चौहान ने बताया कि उनकी बच्ची थोड़ी मानसिक स्थिति से कमजोर है।जिसके कारण वह गांव की महिलाओं के साथ पूजा करने आई होगी और भटक गई।