राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत गठित महिला आरोग्य समितियों की बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।नेशनल हेल्थ मिशन के तहतनगर क्षेत्र में गठित महिला आरोग्य समितियों की बैठक आज एक साथ अपने-अपने कार्यक्षेत्र में आहूत कराई गई।उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि शहरी मलीन बस्तियों में रहने वाली आबादी के लिए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन संचालित है.

- Advertisement -
Ad image

इसके अंतर्गत जन समुदाय को स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों के साथ जोड़ने एवं उपलब्ध सुविधाओं को मुहैया करानेके उद्देश्य से औरंगाबाद नगर क्षेत्र में कुल नौ महिला आरोग्य समितियां गठित हैं. शहरी आशा इसकी सदस्य सचिव होती हैं तथा समिति के सदस्यों में से सर्वसम्मति से मनोनीत एक अध्यक्ष. यह समिति स्वास्थ्य, स्वच्छता,पेयजल व साफ-सफाई संबंधी कार्यो की देखरेख के लिए बनाई गई है।

प्रतिमाह सभा कर मोहल्ले की जटिल स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा करना और बस्ती में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना आदि समिति का उत्तरदायित्व है।प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के निगरानी में राज्य के सभी जिलों में एक साथ महिला आरोग्य समितियां की बैठक कराई गई.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

भीषण गर्मी एवं ल को देखते हुए आज की बैठक में प्रमुखता से किसी व्यक्ति को लू लगने के उपरांत प्रबंधन, डायरिया पर नियंत्रण, मस्तिष्क बुखार के लक्षणों की पहचान करना एवं तत्काल रेफरल जैसे विषयों पर चर्चा की गई. औरंगाबाद में मुख्यालय क्षेत्र के रामबांध, गंगटी, जमुना नगर, विराटपुर, दानीबीघा, रामडीहा, महुआ सहिद, मिनी बीघा एवं टिकरी मोहल्ला में आयोजित की गई।

बैठकों की निगरानी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम, अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट नागेंद्र कुमार केसरी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आनंद प्रकाश, पीसीआई के प्रतिनिधि मृणाल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शाहीन अख्तर, बीसीएम राजेश कुमार, डेवलपमेंट पार्टनर सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्वारा किया गया. उक्त बैठक में सभी सदस्य एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोग उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page