राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर परिवहन कार्यालय के सौजन्य से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2025 के अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद के सौजन्य से सदर अस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया एवं जिले के चिन्हित कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत एवं जागरूकता रथ के ऑडियो क्लिप के मध्यम सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, आज बारुण

- Advertisement -
Ad image

प्रखंड के नवोदय विद्यालय के समीप, प्रखंड परिसर बारुण, एवं समाहरणालय स्थित जिला परिवहन कार्यालय के समीप नुक्कड़ नाटक सावधानी हटी दुर्घटना घटी एवं गीत संगीत के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने जागरूकता अभियान के क्रम में लोगों से अपील की हम सभी यदि यातायात के नियमों का पालन करते हैं तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी सड़क पर बेहतर वाहन चलाने से ही स्वंय, अपने परिवार व यात्रियों की जिंदगी सुरक्षित कर सकते हैं सड़क दुर्घटना से कई परिवार उजड़ जाते हैं

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लोगों को सपथ दिलाया गया की, सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलाऊंगा बिना सीट बेल्ट बांधे चारपहिया वाहन नहीं चलाऊंगा तथा वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करूँगा एवं यातायात के नियमों का पालन करूँगा।

इस अवसर पर श्री शैलेश कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री कौशल किशोर त्रिपाठी एवं श्रीमती सुजीता कुमारी, मोटरयान निरीक्षक एवं अन्य कर्मी तथा नुक्कड नाटक के कलाकारों सहित कई गणमान लोग मौजूद रहे मालूम हो की जिले में ये अभियान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर चलाया जा रहा है

Share this Article

You cannot copy content of this page