राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण हेतु पीठ लिपिक एवं कार्यालय लिपिक के साथ बैठक, वादों का निस्तारण सामुहिक जिम्मेवारी-सचिव

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभासदन में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक रूचि एवं तत्परता दिखाते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग का अपील किया गया। बैठक में सचिव ने सभी न्यायालय के कार्यालय लिपिक एवं पीठ लिपिकं से कहा कि

- Advertisement -
Ad image

न्यायालय में आने वाले मुवकिलो की सबसे नजदीकी आप लोग हैं और मुवकिलों की हित कैसे बेहतर हो यह आपपर निर्भर करता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक वादों का निस्तारण अधिक से अधिक हो यह बहुत हद तक आप पर निर्भर करता है जिसके लिए आप सभी का सामूहिक प्रयास होना चाहिए। जिन-जिन वादों में आपके स्तर से नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई की गयी है उनसे सम्बन्धित मुवकिल आपके समक्ष आते हैं तो उन

मुवकिलों से सम्बन्धित सुलहनीय वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करने के लिए प्रेरित करें। सचिव द्वारा उपस्थित सभी लिपिको से कहा गया कि हम सभी का यह सामूहिक दायित्व है कि अधिक से अधिक न्यायालय से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण हो इसके लिए आपको स्वयं भी पहल करना होगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सचिव द्वारा सभी से यह भी कहा गया कि आप एवार्ड एवं पंचाट अपने पास रखें जिससे कि सुलहनीय वादों में निस्तारण के लिए आये मुवकिलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को समझाते हुए उनसे सम्बन्धित वादों का निस्तारण कराया जा सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page