राष्ट्रीय लोक अदालत में 2163 वादों का निष्पादन के साथ कुल 5 करोड़ 61लाख रूपये हुआ समझौता 

4 Min Read
- विज्ञापन-

न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन का बना रिकॉर्ड 505 लंबित मामलों का हुआ निस्तारण

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।राष्ट्रीय लोक का मुख्य उद्घाटन समारोह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, के सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री अशोक राज, जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री, पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम, जिला विधि संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस उद्घाटन समारोह में लोक अभियोजक श्री पुष्कर अग्रवाल, सहित काफी संख्या में न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण बैंक, बीमा के पदाधिकारीगण अन्य विभागों के पदाधिकारीगण तथा बहुत संख्या में वादकारीगण उपस्थित रहें। राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित 06 वादों में कुल 44 लाख 75 हजार रूपये का समझौता कराया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पारिवारिक मामलें से सम्बन्धित 13 वाद, आपराधिक सुलहनीय मामलें से सम्बन्धित 483 वाद, एन आई एक्ट के 03, मामलों में 28 लाख 70 हजार का समझौता, टेलीफ़ोन के 7 मामलों में कुल 46326 हजार का समझौता हुआ।

माप तौल 5 मामले इसके साथ साथ अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से सबन्धित 222 वाद तथा बैंक ऋण से सम्बन्धित 1366 मामलें का निस्तारण करते हुए कुल 4 करोड़ 14 लाख रूपये पक्षकारो को राहत दिया गया इस तरह कुल 2163 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल लगभग 5 करोड़ 61 लाख रूपये का समझौता कराया गया जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ो के मामले में न्यायालय से जुड़े मामलों में ज्यादा वादों का निष्पादन का रिकॉर्ड है।

पिछला रिकॉर्ड 466 न्यायालय से जुड़े वादों के निष्पादन का था जो बढ़ कर 505 वादों का निष्पादन हुआ।लोक अदालत में रिेकार्ड वादों के निष्पादन पर प्राधिकार के सचिव ने कहा कि पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए 505 सिर्फ न्यायालय के लंबित वाद को निष्पादित होना एक बहुत बडी उपलब्धि हैं जो जिला एवं सत्र न्यायाधीश का मार्गदर्शन और सभी न्यायिक पदाधिकारियों, वादकारियों, अधिवक्ताओं एवं लोक अदालत से जुडें समस्त लोगों के सहयोग से संभव हुआ है इसके लिये सभी को बहुत- बहुत बधाई एवं धन्यवाद।

इस पुरे राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में प्राधिकार के उप प्रमुख विधिक रक्षा परामर्श प्रणाली अभिनन्दन कुमार, कर्मी श्री सुनील कुमार सिंह, परसुराम कुमार सिंह, संजय कुमार, टेक्निकल, सुनील कुमार सिन्हा, और सहयोगी श्री नवरतन कुमार, गीता कुमारी, कुंदन कुमार सहित सभी अर्धविधिक स्वयं सेवकों की भूमिका भी सराहनीय रही।

स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से लोगो को मिला स्वास्थ्य का लाभ।राष्ट्रीय लोक अदालत की मुख्य विशेषता यह रहा की राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ साथ स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन विधिक सेवा सदन में किया गया था जिसमे सुगर, विपी,हिमोग्लोविन के साथ साथ चिकित्सीय जाँच और दवा का वितरण,इत्यादि प्रमुख सुविधावों से वादकारियों के साथ साथ सभी उपस्थित लोगो ने लाभ उठाया इस चिकित्सीय जाँच एवं दवा वितरण में डा प्रवीण कुमार, तथा स्वास्थ्य कर्मी रिंकू कुमारी, ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, रेखा कुमारी, अर्चना कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page